बिहार : शौचालय की टंकी साफ करने के दौरान हुआ हादसा, दम घुटने से दो मजदूरों की मौत

3 Min Read

समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ला में एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान टंकी के अंदर दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई । मृतक मजदूर की पहचान जिले के नैनी ओपी क्षेत्र के डारा पर चंदौली गांव के अमरजीत कुमार और सनी कुमार के रूप में की गई है। घटना की जानकारी के बाद पहुंची नगर पुलिस ने काफी अथक प्रयास के बाद दोनों शव को टंकी से खींच कर बाहर निकाल। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर हो हल्ला करने लगे। ‌

घटना के संबंध में बताया गया है कि रेलवे के कैरेज कंट्रोल में काम करने वाले संजीव कुमार नामक कर्मी ने मगरदही मोहल्ला में जमीन खरीद कर मकान का निर्माण करा रहे थे । निर्माण की जिम्मेवारी अमरजीत नामक ठेकेदार के पास थी।

मृतक मजदूरों के साथ काम करने वाले वाले उमेश कुमार ने बताया कि आज वह लोग तीन मजदूर शटरिंग खोलने के लिए पहुंचे थे ।वह मकान के छत के ऊपर काम कर रहा था। दिन के करीब 11:00 वह छत पर काम करने के लिए गया था ।काफी धूप होने के बाद करीब 2 ढाई घंटे बाद वह नीचे आया तो सन्नाटा था। इधर-उधर खोजने पर भी अमरजीत और सन्नी का पता नहीं चला ।इस बीच उसे याद आया कि वह शौचालय की टंकी में शटरिंग खोलने गया था। जिसके बाद उसने टंकी के अंदर झांक कर देखा तो अमरजीत और सनी दोनों नीचे मरा पड़ा हुआ था। तत्काल उसने मामले की जानकारी ठेकेदार को दी ।मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने शोर मचाया तब आसपास के लोग जुटे। बाद में मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने स्थानीय युवकों के सहयोग से दोनों का सब एक-एक कर खींचकर बाहर निकाला।

नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि सेटिंग खोलने के दौरान शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हुई है। दोनों का शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है ।अभी परिवार की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

36
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *