अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी आदित्य राज पिता विजय वर्मा उर्फ विजय अमित ब्रांड एंबेसडर के यशस्वी पुत्र का बिहार पोलीटेक्नीक परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई ।आदित्य की स्कूली शिक्षा बीपीएस अरेराज में हुई है और वर्तमान में एल एन डी महाविद्यालय मे गणित से 10+2 की पढ़ाई कर रहे हैं ! श्री अमित ने बताया कि आदित्य हमेशा से गणित और सामान्य ज्ञान मे विशेष रुचि रखता था और पिछले वर्ष उसे पटना में अब्दुल कलाम फाऊंडेशन द्वारा जूनियर वर्ग में सम्मानित भी किया गया ! उसके इस उपल्बधि पर बधाई देने वालों में साहेआलम अंसारी ,- अरविन्द गिरि , डीपीएस के सम्मानित शिक्षक गण – दीपक सर बेगुसराय -, डायरेक्टर संजय सुमन ,- सोलोमन के डायरेक्टर मित्रेश मनु सर ,- आयाम संरक्षक ज्ञान प्रकाश आर्य मदन मोहन श्रीवास्तव , शिव प्रसाद गिरि ,अरुण प्रकाश पाण्डेय – प्रमोद पाण्डेय, उदित राज , अजय कुमार पाण्डेय ,डा ० राजकिशोर सिंह , परशुराम पासवान , अनुरूद्व बाबा आदि हैं।
25