अशोक वर्मा
मोतिहारी : बाल श्रम और बच्चों की खरीद-फरोख्त सभ्य समाज के चेहरे पर एक बदनुमा धब्बा है। आज मोतिहारी गांधी चौक स्थित हीरालाल साह राजकीय मध्य विद्यालय के कक्ष में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप पूर्वी चंपारण तथा आशीष परियोजना डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के सौजन्य से बाल संरक्षण के मुद्दे पर एक दिवसीय सहभागी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अमर ने की और संचालन अजहर हुसैन अंसारी ने किया। वहीं विषय प्रवेश कराते हुए समीर दिग्गल ने कहा कि हम सभी संस्थाओं को मिलजुल कर एक छतरी के नीचे बाल संरक्षण मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर गांव स्तर लगातार जागरूकता की आवश्यकता है। सेव द चिल्ड्रेन के हामिद रजा ने कहा कि पंचायत और वार्ड स्तर , स्कूल प्रबंधन में मीना मंच और बाल संसद तथा आंगनवाड़ी सेवाएं इन सबों को जोड़कर समन्यवय स्थपित कर इस चुनौती का मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण के लिए बने जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर के कार्ययोजना को अमली जामा पहनाना होगा तभी सभी घटकों की जवाबदेही तय हो पाएगी। शशि कुमार कार्ड्स , विजय शर्मा प्रयास, प्रमिला चौरसिया, बंटी शर्मा, लल्लन शुक्ला सहित फुटपाथ दुकानदार संघ के ललन कुमार ने भी सहभागी प्रशिक्षण को संबोधित किया। मनकेश्वर पांडेय, दीपक चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।