- 25 फाइलेरिया मरीजों के बीच किट का हुआ वितरण
- लैब तकनीशियन और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ की समीक्षा
वैशाली। 10 फरवरी से होने वाले नाइट ब्लड सर्वे के मद्देनजर जिले में तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। इस दौरान जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ गुड़िया कुमारी बिदुपुर ब्लॉक गयी। जहां वह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा की से एनबीएस माइक्रोप्लान और नाइट ब्लड सर्वे के साइट और तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही डॉ गुड़िया लैब तकनीशियन से भी मिली। वहीं जनप्रतिनिधियों से मिलकर फाइलेरिया के कारण और निदान पर चर्चा की। डॉ गुड़िया ने एमओआईसी डॉ रेखा और जीविका के बीबीएम से नाइट ब्लड सर्वे के लिए विशेष जागरूकता फैलाने की अपील की। कहा कि वे नाइट ब्लड सर्वे की आगामी सूचना चिन्हित सत्रों पर समुदाय को दे दें।
25 फाइलेरिया किट का वितरण:
अपने पर्यवेक्षण के दौरान डॉ गुड़िया ने 25 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया। वितरण के साथ ही उन्होंने किट की उपयोगिता और रोग प्रबंधन के तरीकों को फाइलेरिया मरीजों को बताया। इसके अलावे पीरामल के पीयूष कुमार के द्वारा फाइलेरिया मरीजों को उनके कैटेगरी के अनुसार दिव्यांग सर्टिफिकेट के बारे में भी जागरूक किया। मौके पर बीसीएम चंद्रशेखर पीरामल के कृष्णदेव, कोमल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
79