स्वयंसेवक सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों को जारी रखें, ताकि समाजसुधार का लाभ आमलोगों को भी अधिक से अधिक मिल सके- कुलपति

Live News 24x7
2 Min Read
राजेश कुमार मिश्रा की रिर्पोट 
  • विज्ञापन और किसी भी प्रकार के न्यूज हो तो मुझे कॉल करे नीचे दिया हुआ नंबर पर +91-6201024671
  • मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने 50 स्वयंसेवकों को चुनावी जागरूकता हेतु सहभागिता प्रमाण पत्र देकर किया हौसलाअफजाई
  • विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के हाथों सहभागिता प्रमाण पत्र पाकर स्वयंसेवक हुए हर्षित
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने गत लोकसभा चुनाव में स्नातकोत्तर विभागों तथा स्थानीय महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों द्वारा दरभंगा जिला में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की वोटिंग अपील पत्रों को आमलोगों के बीच वितरण करने तथा मतदान जागरूकता फैलाने हेतु 50 स्वयंसेवकों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर हौसलाअफजाई किया। ये सभी स्वयंसेवक मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस कोषांग तथा विश्वविद्यालय चुनावी साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के मतदान अपील पत्र तथा मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
कुलपति ने स्वयंसेवकों के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वे इस तरह के अन्य सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों आगे भी जारी रखें, ताकि सामाजिक सुधार हो सके और आमलोगों को भी अधिक से अधिक लाभ हो सके।
 ज्ञातव्य है कि हैंड बिल के माध्यम से दरभंगा के जिलाधिकारी ने मैथिली भाषा में आमलोगों से अधिकाधिक मतदान के अधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत बनाते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की थी। अपील पत्र में  “मतदाता छी मतदान करु- अपन हक पहचान करू, छोड़ो अपने सारे काम- पहले चलो करें मतदान, हमर मतदान- दरभंगा के सम्मान” आदि नारे अंकित थे।
 इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, विश्वविद्यालय चुनावी साक्षरता क्लब के संयोजक प्रो मुनीश्वर यादव, क्लब की सहसंयोजिका डॉ लक्ष्मी कुमारी, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, स्नातकोत्तर एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनू राम शंकर, भूसंपदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान, प्राध्यापक डॉ मुकुल बिहारी वर्मा एवं डॉ मनोज कुमार आदि उपस्थित है।
80
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *