अशोक वर्मा
मोतिहारी : मंगलवार से आरंभ , श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर बिहार के सबसे प्राचीन शिव मंदिर सोमेश्वर नाथ धाम ,अरेराज में भारी तादाद में श्रद्धालुओं का आना आरंभ हुआ। धरातल से 10 फीट नीचे अवस्थित प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा नेपाल एवं पड़ोसी राज्य से भी काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिवर्ष जलाभिषेक के लिए आते हैं।मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने, तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा तथा श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु मेला के संपूर्ण क्षेत्रों में दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मोतिहारी द्वारा मेला में विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने ,साफ सफाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
श्रावणी मास आरंभ होने के साथ ही सुबह मंदिर परिसर में मेला का उद्घाटन केसरिया के जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ,विधान परिषद सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह, जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में शालिनी मिश्र ने कहा अरेराज का यह प्राचीन शिव मंदिर बिहार का गौरव है तथा इसका इतिहास अति प्राचीन है। महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें इस मंदिर की गरिमा ,स्वच्छता एवं प्रसिद्धि को बरकरार रखनी है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि मंदिर में लगने वाले सावन भादो माह के इस मेले के लिए हर तरह से सुख सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं लॉ ऑर्डर के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की भी व्यवस्था है ।मुख्य पथ से लेकर मंदिर तक आने-जाने के लिए सड़क की साफ सफाई एवं जलजमाव ना हो इसकी समुचित व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। संपूर्ण मंदिर को आधुनिक बिजली व्यवस्था से सुसज्जित की गई है जो अति आकर्षक लग रही है।
मंदिर परिसर एवं मंदिर के फुलवारी में मुख्य नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है,। स्वच्छता के ब्रांड अंबेसडर विजय अमित अपनी संस्था की ओर से कांवरियों के सुख सुविधा की व्यवस्था मे जूटे हुये है।
उद्घाटन समारोह में अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी ,आरक्षी उपाधीक्षक , क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे। अरेराज क्षेत्र के समाजसेवी, राजनीतिज्ञ ,पत्रकार, संस्कृतिकर्मी एवं गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही।