गया । विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला – 2024 के सफल सञ्चालन हेतु काल सेंटर कोषांग अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र, गया के स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कॉल सेंटर कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी, अनुग्रह नारायण सिंह की अध्यक्षता में कॉल सेंटर के नोडल अधिकारी, राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता, गया एवं विवेक कुमार, डीआईओ, कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी शिवेंद्र कुमार मालवीय के द्वारा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आयोजित किया गया है । इस अवसर नेहरू युवा केन्द्र, गया के तीनो पालियों में सेवा देने वाले स्वयंसेवक उपस्थित रहे हैं। वरीय नोडल पदाधिकारी, कॉल सेंटर कोषांग अनुग्रह नारायण सिंह ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेला के दौरान कॉल सेंटर का समस्या के निष्पादन में अत्यधिक महत्व है इसी कारणवश कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्त स्वयंसेवकों से हमारी अपेक्षाएं रहती हैं । नोडल अधिकारी कॉल सेंटर कोषांग, राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्ता, गया एवं विवेक कुमार, डीआईओ ने कॉल सेंटर के स्वयंसेवकों से उनके अनुभव को जाना साथ ही कॉल सेंटर के कुशल सञ्चालन हेतु उन्हें मानक सञ्चालन प्रक्रिया से अवगत करायी गयी है। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक अमन मिश्रा, पवन मिश्रा, कुमार सुमन, कुमार सौरभ, शुभम राज, जितेंद्र देव गुप्ता, आदित्य मिश्रा, मैक्स कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, सोनू कुमार उपस्थित रहे ।
59