रिपोर्ट: विक्की गुप्ता
बलिया : तिखमपुर में मां बेबी सिंह व बेटी लाडो के द्वारा होटल L.G INN का फिता काट कर भव्य शुभारंभ किया गया, जिसके ओनर प्रकाश सिंह ने बताया कि यह हमारे माता-पिता का आशीर्वाद है जो कि आज हम इतना बड़ा बलिया के लोगों के लिए इस होटल का शुभारंभ किया साथ ही इस होटल का सजाने और संवारने का सारा समय हमारे प्रिय मित्रों को जाता है और मेरा मकसद है इस होटल को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में जितनी मेरी मदद हो सके मैं उतना मदद करूंगा! और अपनी पूरी जिंदगी बलिया वासियों का सेवा करूंगा क्योंकि हमें सेवा करना काफी अच्छा लगता है और जब हमारे यहां बेटियों की शादी या बच्चों की शादी होगी तो काफी मुझे अच्छा लगेगा और आने वाले समय में हमारे यहां और भी सुविधा बढ़ेगी उद्घाटन के दौरान हमारे यहां परिवहन मंत्री समेत विधायक का व कई गांव के प्रधान मौजूद रहे
84