बलिया। समाजवादी पार्टी कार्यालय बलिया से कलेक्ट्रेट परिसर बलिया जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। विदित है कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को उपवर्गीकृत कर क्रीमीलेयर किया गया है जिसके विरोध में भारत बन्द के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी सहयोग एवं समर्थन कर इस फैसले को वापस करने के लिए आन्दोलन किया गया यह कार्यक्रम का नेतृत्व बीरबल राम जिला महासचिव समाजवादी पार्टी बलिया ने किया।
उपस्थिति सर्व प्रथम मिठाई लाल भारती, रामेश्वर पासवान,राजन कन्नौजिया, बीरबल राम, संजय उपाध्याय, अभिषेक यादव,लक्ष्मण गुप्ता, रोहित यादव, जमाल आलम, अवलेश सिंह,अनिल राय, शशिकांत चतुर्वेदी, सीमा राजभर, नित्या सैनी,सरोज पासवान, कुसुम पाण्डेय,संतोष राम, हरीन्द्र गोड़, रमाशंकर खरवार,अनिल खरवार, सय्यद सोयबुल इस्लाम,राम नाथ पटेल, रोहित चौबे, अजय यादव,बबलू भारती, कमलेश कुमार भारती, अमित भारती, मुन्ना राम, इंद्रासन राम, आदित्य गर्ग ब्लॉक प्रमुख चिलकहर, आदित्य गौतम, राम वकील पासवान, सोम पासवान, राम केवल, अजय पासवान, सुरेन्द्र यादव
86