Bihar B.Ed CET 2024 का रिजल्ट जारी, प्रीति ने किया टाॅप, यहां रोल नंबर से करें चेक

Live News 24x7
2 Min Read

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने बिहार बी.एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED 2024) 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर 25 जून को किया गया था.

प्रोविजनल आसंर-की 27 जून को जारी की गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 29 जून तक का समय दिया गया था. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है. प्रीति ने 102 नंबर प्राप्त कर राज्य में टाॅप किया है.

Bihar BED Result 2024 ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए बिहार बी.एड सीईटी 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • डिटेल दर्ज कर लाॅगिन करें और रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

Bihar B.Ed CET 2024 Result download link एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी इस लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.

एग्जाम में सफल अभ्यर्थी बिहार के विभिन्न कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) पाठ्यक्रमों में ए़़डमिशन प्राप्त तक सकते हैं. दाखिला काउंसलिंग के जरिए होगा. संस्थान की ओर से अब जल्द ही काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाएगा. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा. सीटें परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर अलाॅट की जाएंगी. काउंसलिंग और रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू होकर 26 मई तक चली थी. वहीं विलंब शुल्क के साथ 27 मई से 2 जून तक आवेदन स्वीकार किए गए थे. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 1 जून से 4 जून तक ओपन किया गया था और एडमिट कार्ड 17 जून को जारी किया गया था.

535
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *