देश मे लागु नये कानूनो के खिलाफ भाकपा माले ने निकाली रैली।

Live News 24x7
1 Min Read
अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण : मोदी सरकार की दमनकारी नये कानूनों के खिलाफ भाकपा माले के देशव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने विरोध दिवस मनाया!तथा छौड़ादानो-मोतिहारी रोड में नारायण चौक पर मार्च निकाला!
मोदी सरकार के नये क्रिमिनल कोड, नागरिक स्वतंत्रताओ और अधिकारों पर दमन बढ़ाने के औजार है!
राष्ट्रपति से रोक लगाने की मांग माले ने किया।
भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा-देश में नागरिक स्वतंत्रताए हैं बोलने-एकत्र होना  ,प्रदर्शन करने की स्वतंत्रता और अन्य अधिकारो को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए कई कठोर प्रावधान मोदी सरकार की प्रस्तावना में दिखाई दे रहा है!नये कानूनों को गहन समीक्षा तथा व्यापक आम सहमती की आवश्यकता है नये कानूनो को लागू करने में अनावश्यक हड़बड़ी न करने की राष्ट्रपति महोदया केन्द्र सरकार को सलाह दें!
जारी विज्ञप्ति में अंचल सचिव रूपलाल शर्मा, खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव जीतलाल सहनी और राजकुमार शर्मा, धुरुप साह, छठू साह, विनोद पंडित, सोनालाल ठाकुर, भाग्यनरायण पासवान, अकबर शामिल हैं!
प्रभुदेव यादव!
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *