आपातकाल का 48वा विरोध दिवस का गोष्ठी का आयोजन

2 Min Read
 गया ‌। 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम अंर्तगत जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में आपातकाल का 48वा विरोध दिवस का गोष्ठी का आयोजन किया गया इसका अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के द्वारा किया गया इस गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह उपस्थित होकर गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा आज से 48 वर्ष पूर्व 25जून1975 को संवैधानिक ढांचा एवं लोकतंत्र की हत्या तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा किया गया एवं इस संघीय ढांचे का स्वयं फायदा के लिए  सहारा लिया इस आपातकाल का पूरे देश में विरोध होने लगा इंदिरा गांधी के तानाशाह के रूप में शासक करते हुए निर्दोष आंदोलनकारियों पर गोली मारकर हत्या कर दिया गया एवं आंदोलन कर रहे नेताओ को जेल में बंद कर कई तरह की यातनाएं दीं गई उपरोक्त बातों को याद कर आज भी दिल सहम जाता है लोकतंत्र की हत्या करने वाले दलों के लोगो के द्वारा ओजस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र भाई मोदी  को बदनाम करने के लिए विदेशों में जाकर भारत में लोकतंत्र का आलोचना करते हैं जबकि भारत का लोकतंत्र विदेशों में भी प्रशंसा की जाती हैं आज इस काला दिन का हमलोग विरोध दिवस मनाते रहेंगे क्योंकि सत्ता में आते ही सत्ता का नशा चढ़ जाता है और सिर्फ घोटाला करते है आज के गोष्ठी में पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,ललिता सिंह,मुकेश कुमार अधिवक्ता ने गोष्ठी को संबोधित किया राजेश चौधरी,संतोष सिंह धीरज रौनीयार,,रूपेश वर्मा,राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार तनी,गजेंद्र दास, प्रीति सिंह,सम्फुल देवी,रंजन कुमार सिंह,संतोष ठाकुर,धर्मेंद्र यादव,कमल सिन्हा ,नीमा देवी, रौशन पटेल,अमित यादव,प्रशांत कुमार,राहुल रंजन यादव,करुणा सिंह,विजय सिंह,रविन्द्र सिंह,संजय सिंह,रंजीत सिंह,अमित लोहनी,चंदन भदानी, रामप्रवेश सिंह,सुरेंद्र यादव खुशबू कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए धन्यवाद जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी ने किया है।
27
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *