आईआईटी के तैयारी करने वाले बच्चों को रोटरी गया सिटी ने दिया वाटर कुलर

Live News 24x7
2 Min Read
 गया। आईआईटी की तैयारी कराने वाली संस्था वृक्ष को रोटरी गया सिटी ने एक वाटर कुलर दिया। जिसका फिता काटकर डा. ए एन राय ने शुभारंभ किया। इस मौके पर डा. ए एन राय ने कहा कि वाटर सेनिटाइजेशन व हाइजीन केक तहत आईआईटी की तैयारी करने वाले इन बच्चों के लिए वाटर कुलर दिया गया है। जिससे कि स्वच्छ व शीतल पानी इस भीषण गर्मी में पीये व स्वस्थ रहे। इस दौरान संस्था में पढने वाले बच्चों के बीच 260 कॉपी व कलम के साथ छह वाटर बोतल भी दिया गया। इस मौके पर रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष विजय भलोटिया ने बताया कि रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत इन बच्चों को कॉपी कलम व वाटर बोतल दिया गया है। आगे भी संस्था को रोटरी गया सिटी मदद करती रहेगी। इस मौके पर संस्था के संस्थापक चन्द्रकांत पाटेश्वरी ने कहा कि उनके संस्था में नि:शुल्क 150 बच्चों को आईआईटी की तैयारी करायी जा रही है। वहीं दस बच्चे एनआईआईटी के भी तैयारी कर रहे है। इसके अलावे संस्था गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चों को नर्सरी से दसवीं तक नि:शुल्क शिक्षा देती है। इस मौके पर रोटरी गया सिटी के डा. रतन कुमार, राय आनन्दवद्र्धन,प्रियरंजन डायर,शीरिष प्रकाश, अमरेश कुमार, निशांत, पुनित खेतान, संजय कुमार व अन्य सदस्यों ने हर संभव मदद करने की बात कही। इस मौके पर संस्था के  डुगेश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार, कुलदीप, सुनील व राजीव कुमार मौज्ूाद रहे हैं।
100
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *