बिहार प्रदेश सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति  के आह्वान पर 2 जुलाई को राज्य भर के कलाकारो का पटना में होगा जमावड़ा।

4 Min Read
  • सम्मेलन में भाग लेंगे देश के नामचीन फिल्मी एवं रंगमंच के कलाकार।
  • बैठक में 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन  आंदोलन की  तैयार होगी रूपरेखा
  • बैठक में दोनों चंपारण से सैकड़ों कलाकार भाग लेंगे 
अशोक वर्मा
मोतिहारी : बिहार सरकार से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार भर के कलाकार   2 जुलाई को राजधानी में आयोजित बैठक में शामिल होंगे एवं अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के रुप रेखा का खाका खींचेंगे । बिहार के कलाकार लंबे समय तक सरकारी आश्वासन पर निर्भर रहे लेकिन ऐसा लगता है कि अब वे अनिश्चितकालीन किसी बड़े आंदोलन का शंखनाद करेंगे  | बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण, फिल्म को उद्योग का दर्जा दिलाने, फिल्म निर्माण और शुटिंग पर सब्सिडी, भोजपुरी गीतों और फिल्मों में व्याप्त अश्लीलता पर पाबंदी के लिए बिहार में सेंसर बोर्ड का गठन, सिनेमा एवं थियेटर से जुडे़ कलाकारों के लिए बेहतर प्रशिक्षण  प्रबंध जैसी 10 सूत्री मांगो को लेकर बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के बैनर तले  बिहारी कलाकारों की  बैठक आहूत है।
कई कलाकारों ने इस बाबत बताया कि इतिहास गवाह है कि जब भी कलाकार अपने हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरे हैं सरकार उनके आगे नतमस्तक हुई है। समय रहते अगर हमारी मांगों को बिहार सरकार मांग देती है तो न सिर्फ  बिहार सरकार के राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि होगी बल्कि बेरोजगार पड़े  कलाकारों का जीवन नए सिरे से सवंर जाएगा।
संगठन के चंपारण प्रभारी सौरभ वर्मा उर्फ राजा ने बताया कि बिहार संघर्ष की भूमि रही है और जब तक सरकार के समक्ष उंची आवाज में हम अपनी मांगों को रखेंगे तब तक सरकार हमारी बातों को नहीं सुनेगी।   इसलिए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बिहार के सभी जिलों के कलाकार दिन रात परिश्रम कर गोलबंद हो रहे हैं   | समिति के राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के देख रेख में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन का विस्तार किया जा रहा है |
           बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के जिला अध्यक्ष सौरभ वर्मा उर्फ  राजा ने बताया कि पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुम्बई से भोजपुरी फिल्मों के महानायक  कुणाल सिंह , भोजपुरी फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता जयतिलक , भोजपुरी गायकी के महानायक  भरत शर्मा व्यास,  बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक  राजकपूर शाही , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सहसंयोजक  के०के० गोस्वामी, देहरादून से फिल्म निर्माता एवं समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  रजनीश कुमार नीरज ,  फिल्म निर्देशक एवं  समिति के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता धनंजय चौबे, फिल्म निर्देशक एवं समिति के राष्ट्रीय सचिव अनिकेत मिश्रा सहित सैकड़ों कलाकार पटना पहुँच कर पहली बैठक मे अपने विचार रखेंगे। पटना मे आयोजित महाबैठक में दोनों चंपारण जिले के सैकड़ों कलाकारों की भागीदारी होगी। बैठक के बाद   सरकार को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन दी जाएगी |
175
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *