बिहार के सीतामढ़ी जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां सीतामढ़ी के डुमरा में एक पति ने अपनी 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया है। घटना सीतामढ़ी जिले के डुमरा का है। बताया गया कि आरोपी युवक का अपने ही चाची के साथ चक्कर चल रहा था, जिसका मृत विवाहिता विरोध करती थी। उक्त घटना से कुछ देर पहले ही विवाहित अपने पति को उसके चाची के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद से आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान उसकी गला दबाकर हत्या भी कर दी।
मृतका की पहचान सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के डुमरा निवासी शिवम कुमार की 22 वर्षीय पत्नी विद्यार्थी कुमारी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका विद्यार्थी कुमारी का मायका मुजफ्फरपुर जिले के मुंहचट्टी गांव में है। मृतका के भाई मिथुन कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी 9 मई 2022 को हुई थी। इसके कुछ दिन बाद तक सारा कुछ ठीक रहा।
हालांकि, तीन-चार महीने के बाद पता चला कि उसका पति अपने चाची से ही फंसा हुआ है। वहीं, मृतका के मायके वालों से दहेज के रूप में लैपटॉप व बाइक समेत कई सामग्री भी मांगी जा रही थी। जिसको लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी रखी गई। इतना ही नहीं कोर्ट से कागज भी बनवाया गया।
उसने बताया कि उसकी बहन घटना के दिन रंगे हाथ अपने पति को रंगरेलिया मनाते पकड़ लिया था। इसके बाद पति उसके साथ मारपीट करने लगा और देखते ही देखते उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी अपने परिवारवालों के साथ घर छोड़कर फरार है। मिथुन ने बताया कि उसकी बहन से एक नौ महीने का मासूम बेटा भी है। वही बताया कि उसकी बहन 4 महीने की प्रेग्नेंट भी थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आज दिन में सभी मायके वाले घटनास्थल पहुंचे और डुमरा थाना को इसकी सूचना दी। सूचना पर डुमरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
251