नरकटिया के राजद विधायक डॉक्टर शमीम अहमद ने पश्चिम चंपारण से इंडिया उम्मीदवार मदन मोहन नाथ तिवारी के लिए छौड़ादानो के गांवो घूम कर वोट मांगा 

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी :   पश्चिम चंपारण लोकसभा अन्तर्गत छौड़ादानो अंचल के नारायण चौक पकड़िया में जन संपर्क कर विधायक डॉ शमीम अहमद ने इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को जिताने की अपील की।डॉक्टर शमीम अहमद के साथ भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव एवं अन्य थे। जनसंपर्क करते हुए डॉक्टर शमीम अहमद ने आम मतदाताओं से कहा की इस बार की लड़ाई आर पार की लड़ाई है एक तरफ देश के संविधान और आरक्षण व्यवस्था  को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में है दूसरी तरफ जात पात और धर्म के नाम पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है निर्णय आपको करना है कि हम किसको वोट दें इसलिए इंडिया गठबंधन में शामिल सामाजिक न्याय के तमाम दल हैं जिसमें कांग्रेस ,राजद विआईपी  पार्टी के साथ देश के तमाम वामपंथी दल शामिल है।
 बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव की संवेदना एवं गरीबों के लिए किए गए कार्य को अच्छी है अनुभव की है उनके दिल में गरीब बसे हुए हैं उन्होंने गरीब रथ ट्रेन चलाया चरवाहा विद्यालय खोला गरीब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई नीति योजनाओं को सभी सरकार अपने के लिए बातें हुई है अतः आप सभी लालू जी एवं राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करें और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में मदद करें और पश्चिम चंपारण से कांग्रेस के  उम्मीदवार मदन मोहन नाथ तिवारी को निश्चित रूप से भारी मतों से आप विजई बनावे। उनके साथ जनसंपर्क कर रहे हैं भाकपा माले के विष्णु देव यादव, प्रभु देव यादव ने डॉ शमीम अहमद को आश्वासन दिया कि यह क्षेत्र भाकपा माले  का है और सभी वोट इंडिया गठबंधन उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को जाएगा।
105
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *