बिहार के सहरसा में 12 मई को साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सहरसा पुलिस ने 5 साइबर ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन, 24 डेविट कार्ड, 4 लैपटॉप, 23 पासबुक, 17 सिम कार्ड, 8 मोबाइल बरामद कि गया. सोमवार को एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के भवि साह शिवपुरी मोहल्ले के पास सफेद रंग की कार में बैठकर कुछ साइबर अपराधी ठगी का काम कर रहे हैं. उसी सूचना के आधार पर जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने ओवरटेक कर उक्त गाड़ी का पीछा किया और सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से एटीएम, पासबुक, लैपटॉप, सिम कार्ड, मोबाइल, चेक बुक, पैन कार्ड बरामद हुआ है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में साइबर डीएसपी अजित कुमार दल बल के साथ पहुंचकर कार्रवाई की. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
113