बिहार में गधे पर बैठ कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी, विडियों हुआ वायरल

Live News 24x7
1 Min Read

खबर बिहार के गोपालगंज जिले की है जहां गोपालगंज से लोकसभा चुनाव के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर बैठकर नामांकन भरने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान ​​प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। सभी लोग अपने कैमरे में तस्वीर खींचने लगे।

दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पिछले 29 अप्रैल से जारी है। वहीं, नेताओं द्वारा अपने नामांकन कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। एक निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा ने नामांकन फॉर्म जमा करने गधे पर बैठकर डीएम कार्यालय पहुंचे।

प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा के अनुसार गोपालगंज में किसी नेता ने 30-40 सालों में किसी तरह का विकास नहीं किया है। बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है। जनता को गधा बनाने का काम किया है। इसलिए वह जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर नामांकन जमा करने पहुंचे हैं।
सत्येंद्र बैठा इसके पहले भी अपना किस्मत आजमा चुके हैं। वे काफी खुश नजर आ रहे थे। बता दें कि इस सीट पर महागठबंधन समर्थित पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जबकि एनडीए प्रत्याशी डॉ.आलोक कुमार भी एक बार फिर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

259
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *