मुजफ्फरपुर जिले के उत्पाद विभाग की टीम ने नेपाल से शराब लेकर आ रहे दो लग्जरी कार पर लदी विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करो को जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के सीतामढी मुजफ्फरपुर मार्ग से पकड़ा गया है। जप्त शराब की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. पकड़े गए सभी कारोबारी से उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
दरअसल अवैध शराब की तश्करी को रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम विशेष अभियान चला रही है और इसी दौरान उत्पाद विभाग टीम ने नेपाल से तश्करी कर लाए जा रहे शराब से लदा दो लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. इस दौरान उत्पाद विभाग ने 4 लोगो को भी गिरफ्तार किया है. जिसमे होटल का संचालक सहित चार लोग शामिल हैं. पकड़े गए सभी लोग युवा है. जिनकी उम्र 23 से 27 वर्ष बताई गई है और पकड़े गए आरोपी में एक होटल का संचालक भी है, जिसका नाम अमन कुमार यादव, जो मुजफ्फरपुर पटना मार्ग के सकरी एनएच 77 का निवासी है. जबकि कार चालक श्याम नाथ कुमार सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल का निवासी है. वहीं अन्य दो में विवेक पाठक पकड़ी का रहने वाला है, जबकि चौथा उज्ज्वल कुमार डुमरी का निवासी है. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि यह लोकल ऑडर पर शराब का सप्लाइ करने का काम करता है.
पूरे मामले पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया की मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 के पास रामपुर हरि थाना क्षेत्र के पितौझिया के पास दो कार को रोका गया जिसमे कार में शराब की खेप लोड थी. कार के पीछे के हिस्से डिग्गी और सीट के नीचे मे अवैध शराब को छिपाया गया था. जिसमे शराब को जप्त कर चार लोगो को पकड़ा गया है जिसमे एक होटल संचालक अमन कुमार यादव को पकड़ा गया जिसके बाद चालक सहित तीन अन्य लोगो को पकड़ा गया है और दो कार जिसमे एक पश्चिम बंगाल नंबर की कार और एक दरभंगा बिहार नंबर की कार जब्त किया गया है.
