स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विषय में उपभोक्ताओं को जागरूक करना अनिवार्य

Live News 24x7
4 Min Read
  • मीटर लगाने वाली एजेंसी को काम में तेजी लाने हेतु दी गई हिदायत
गया। ज्ञान और मोक्ष की धरती गया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य में तेज़ी लाने हेतु बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल की अध्यक्षता में सर्किल के सभी सर्किल के सभी प्रमंडलों एवं मीटर लगाने वाली एजेंसी इंटेलिस्मार्ट के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।इस  बैठक में न सिर्फ स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन में अभी तक हुए प्रगति के विषय में बताया गया बल्कि कार्य में तेज़ी लाने एवं उपभोक्ताओं को मीटर के फायदों से अवगत कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोड़ दिया गया है।बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ख्वाजा जमाल ने बताया कि गया सर्किल में कई जगह मीटर इंस्टालेशन का कार्य बहुत धीमा चल रहा था। आज की बैठक में इंटेलिस्मार्ट एजेंसी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई हैं कि इंस्टालेशन कार्य में तेज़ी लाते हुए प्रतिदिन 700 मीटर से बढ़ा कर 4,000 स्मार्ट मीटर लगाएं जाएं। एजेंसी को अपने श्रमशक्ति को भी बढ़ाने हेतु निर्देश दिया गया है। इसके अलावा गया सर्कल अंतर्गत सभी प्रमंडलों के अभियंताओं को लगातार जागरूकता अभियान चलाने कहा गया है। मीटर लगाने से पूर्व प्रत्येक उपभोक्ता को मीटर के फायदों और उससे जुड़ी मिथ्याओं के विषय में बताना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर अधिकारियों को उसका त्वरित निवारण करने कहा गया है। जमाल ने कहा कि सीएमडी  संजीव हंस सर का सख्त निर्देश है कि जो भी उपभोक्ता मीटर नहीं लगवाएंगे, उन्हें बिलिंग साइकिल से हटा दिया जाएगा जिससे उनका कनेक्शन अवैध हो जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि मीटर लगाने वाले व्यक्ति या टीम के साथ दुर्व्यवहार न करें, ऐसे करने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं को इंस्टालेशन के काम में तेजी लाने के लिए उन्हें खुद फिल्ड में रहने की हिदायत दी है। फिल्ड में भ्रमण के दौरान इंस्टालेशन प्रक्रिया पर वे नजर रखेंगे और सुनिश्चत करेंगे कि अधिक से अधिक इंस्टालेशन हो।गया सर्किल के अधीक्षण अभियंता  संजय बैरियो ने कहा कि बताया कि लोगों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोग और खासियत के बारे में पूरी जानकारी हो, इसके लिए घर-घर पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं। साथ ही सभी बिलिंग सेंटर पर बैनर और स्टैंडी भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा मानपुर, गोलपत्थर, पावर हाउस और बोधगया समेत अनेक जगहों पर कैनोपी लगाने का काम चल रहा है।बिजली उपभोक्ता वहां से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें। साथ ही कई इलाकों में माइकिंग के जरिए भी उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 मई 2024 तक गया शहरी और ग्रामीण प्रमंडल में 16,259 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। गया सर्किल में अब तक कुल 7 लाख 15 हजार 803 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जिनमें मानपुर सब-डिविजन में 5761 वजीरगंज सब-डिविजन में 3667, गोलपत्थर 2266, पावर हाउस 2184, टेकारी 704, चांदचौरा 404, बोधगया सब-डिविजन में 295, जहानाबाद सब-डिविजन में 421 और खीजरसराय सब-डिविजन में 504 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।
147
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *