इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड से सामने आ रही है है जहां प्रखंड के बरवा सेमरा घाट पंचायत के ओझा मठिया सरेह के मुर्दाघाट स्थित जामुन के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव देख इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लटकता हुआ शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया है।
मृतक की पहचान बरवा सेमरा घाट पंचायत के औझा मठिया वार्ड नं 13 निवासी मनकेश्वर साह के 18 वर्षीय पुत्र सिकन्दर कुमार उर्फ ननकी के रुप में हुई है।
घटना के संदर्भ में मृतक के पिता मनकेश्वर साह ने बताया कि हर दिन के तरह रात लगभग 9 बजे हम सभी परिवार खाना खाकर सोने चले गए। तथा मृतक सिकंदर भी खाना खाकर बगल के फुसनुमा दालान में सोने चला गया। उसी बीच गांव के ही उसके दोस्त उसे बुला कर ले गए और उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। मृतक का भाई उदय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन उनके दोस्त रात में मिलने आते थे रात में भी वे लोग आए और मेरे भाई का हत्या कर दिये। हमलोग पांच भाई थे अब चार भाई बच गए। मृत्क के भाई ने बताया कि साजिश के तहत मेरे भाई का हत्या किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की मा सुनरपति देवी रोते बिलखते वेहोश हो जाती है। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे का सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। उसके मुंह मे कपड़ा डालकर मारा गया है। तथा पेड़ से लटका दिया गया है।
वही घटना को लेकर इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना पर घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि युवक पेड़ से लटका पड़ा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।
