बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा मुख्य मार्ग पर सोसंदी के तेलियान खंद्धा के समीप बुधवार को अहले सुबह अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने काम करने जा रहे मजदूर को रौंद दिया। जिससे मजदूर राम निराला चौहान की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना रहुई पुलिस को दी। मृतक के परिजन ने बताया कि वह हर दिन की तरह आज बुधवार को सुबह अपने घर रघुनाथपुर से काम करने के लिए अलीपुर गांव स्थित ईट भट्टे पर कार्य करने के लिए साईकल से जा रहे थे और ईट भट्ठा पर कार्य करने जाने के क्रम में सोसंदी के तेलिया खंद्धा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साईकल सवार मजदूर को रौंदता हुआ भाग गया। जिससे साईकल पर सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों व मृतक के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा सरमेरा मुख्यमार्ग को घंटो देर जाम रखा। जिससे गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर दल बल के साथ पहंते रहुई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क पर जाम को हटाया।
31