युवाओं को भ्रमित कर रहे किसीके बहकावे में नहीं आवे : चिराग पासवान

Live News 24x7
3 Min Read
  • गरिब कल्याण का काम किए प्रधानमंत्री- सम्राट चौधरी 
गया। गया के संसदिय क्षेत्र के बेलागंज विधानसभा के बस पडाव पर गया संसदीय क्षेत्र के एणडीय प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष मे जनसभा को संबोधित करने आए बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जो पार्टी भगवान की आस्था की बात करती है इस चेती नवरात्र में मछली खाती है? उसपर कैसे विश्वास किया जा सकता है युवाओं को द्रभ्रिमीत करने की काम कर रही है युवाओं के सच्चे हितेशी है नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार जो हर समय युवा विग भारत के रोजगार के बारे में सोचा ओर किया है ।गरिब कल्याण का काम किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने,गरिबो को मुफ्त अनाज केसाथ अब मुफ्त इलाज सोचने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करे आप सभी,आप लोग पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भारी संख्या में मतदान करे किसी के बहकावे में आकर नही रहे,वही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जितन राम माझी हमारे उस समय साथ दिए जब हमारे उपर से पिता का साया छिन लिया गया था तब पूर्व मुख्यमंत्री ने हमारा साथ दिए हैं आप सभी उनका साथ देगे न,चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार मिला है और आगे भी मिलता रहेगा बिहार सरकार एवं केन्द्र सरकार मिलकर बिहार में विकास कार्य और रफ्तार पकडेगी,आप अपने बगल के राज्य उत्तर प्रदेश में विकास कल कारखाने एवं हर तरह के विकास की गंगा बह रही है उसी तरह आप सभी गया के जीतन राम मांझी को भारी संख्या में मतदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हाथो को मजबूत करे,देश को विकसित बनाने के साथ राज्य को भी विकसीत बनाना है इसलिए आप सभी 19 अप्रेल को अवश्य मतदान करें,इस सभा मे चिराग पासवान के युवा लोगों ने भारी संख्या में नारे लगाए,वही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का स्वागत बुके देकर ई अजय कुशवाहा ने किया,वही बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आने वाले 16 अप्रेल को गया मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा मे आने का विनती की,वही इस कार्यक्रम का अंत में धन्यवाद ज्ञापन ई अजय कुशवाहा ने किया है। इस अवसर पर सुनिल बंम्बयीया, बेलागंज विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, लोकसभा चुनाव प्रभारी सिडी शर्मा,संयोजक कुमार सतयशील,बुलबुल सिह,मनिष सिह।
103
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *