इस वर्ष के विनाशक गर्मी से युद्ध की तैयारी ,जिला प्रशासन अलर्ट

3 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी :  अगामी भीषण गर्मी की संभावना को ध्यान में रखते हुए पूर्वी चंपारण जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु आज जिला पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण श्री सौरभ जोरवाल  द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी  27 प्रखंडों के लिए फ्लैग-ऑफ कर  रवाना किया गया। सभी प्रखण्डों में मरम्मति दल कार्यरत रहेगा, जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है, भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है, पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इसी सब के मद्देनजर अग्रिम तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। कुल 27 चलंत चापाकल मरम्मति दलों को आज रवाना किया गया जो सभी 396 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि मरम्मति दल द्वारा इसे भी ठीक किया जाए। आम जनता भी टॉल-फ्री नं पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरत ठीक किया जाएगा।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिला में पीएचईडी के अधीन चापाकलों की कुल संख्या  38,366 है। खराब चापाकलों का सर्वेक्षण कराया गया था। इसके अनुसार मोतिहारी जिला अन्तर्गत खराब चापाकलों की संख्या  4364  है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निदेशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे। चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायेगी।
ज़िलाधिकारी के निदेश पर चापाकल मरम्मति एवं पेयजल संकट से निदान के लिए टौल फ्री नं. एवं जिला नियत्रंण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर सम्पर्क कर खराब चापाकलों की मरम्मति संबंधी शिकायत दर्ज की जा सकती है। यह सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक कार्यरत रहेगा। कोई भी व्यक्ति निमांकित दूरभाष पर पेयजल संकट से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैः-
टौल-फ्री नं.  -18001231121
39
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *