छपरा के रिविलगंज थाना क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य मार्ग स्थित मुकरेरा गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप वैन के चपेट में आने से एक बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही साथ में पत्नी और पुत्र घायल हो गए है। वही इलाज के दौरान मृत मोहन शर्मा की पत्नी ने बताया बताई की शादी समारोह से ताजपुर फुलवरिया से अपने पति और पुत्र के साथ बाइक से गरखा घर अपने महम्दा वापस लौट रहे थे। तभी छपरा सिवान मुख्य मार्ग स्थित मुकरेरा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से मोहन शर्मा की स्थिति नाजुक हो गई, आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहा रास्ते में ही दम तोड़ दी और उनके मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सुगी देवी और पुत्र सूरज कुमार बुरी तरह घायल हो गए। जिनका छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है उधर मौत की खबर सुनते ही पत्नी और पुत्र बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं। घर में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मचा हुआ। पुलिस उधर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
