मुजफ्फरपुर में चलती बस में लगी आग : बाल-बाल बचे बस सवार यात्री, मौके पर मची अफरा-तफरी

2 Min Read

मुजफ्फरपुर जिले के गोबरसाही चौक पर इमली चट्टी बस स्टैंड से निकलकर दरभंगा जा रही एक सरकारी बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही चालक ने किसी तरह बस को सड़क किनारे रोका। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल गया।

मिली जानकारी के अनुसार बस में 30 यात्री सवार थे। वही देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई। एक घंटे तक बस जलती रही, लेकिन अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर जब पहुंची, तब तक बस जलकर राख हो गई।

स्थानीय लोगों की माने तो आग लगने के बाद यात्री द्वारा बस का शीशा तोड़कर किसी तरह कूद कर यात्रियों ने अपनी जान बचाई वही दर्जनों यात्री का सामान जलकर खाक हो गया।

घटना को लेकर सहायक अग्निशमन अधिकारी विनय प्रसाद सिंह ने बताया कि बस इमली चट्टी स्टैंड से दरभंगा जा रही थी। स्थानीय सदर थाने में बस में आग लगने की जानकारी मिली। इसके बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उन्होने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

37
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *