अशोक वर्मा
मोतिहारी : दिनांक 24. 02. 2024 को जिला बाल संरक्षण इकाई, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के सहायक निदेशक शिवेंद्र कुमार के निर्देशन एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी आलोक रंजन तथा चंद्रदीप कुमार के सहयोग से बाल गृह (बालक), मोतिहारी में आवासित दिव्यांग बालक का मुंगेर जिला स्थित बरियारपुर प्रखंड के नदिया टोला गांव में परिवार को सुरक्षित सोपा गया। ज्ञात हो कि दिनांक 23. 02. 2024 को एक अन्य दिव्यांग बालक को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के शिवरही गांव में परिवार में पुनर्वासित कराया गया था। बाल गृह के टीम का यह प्रयास काफी सराहनीय है। बाल गृह के अधीक्षक मनोरंजन मिश्र ने बताया कि फरवरी माह में यह तीसरी सफलता है जब हमारी टीम ने वैसे बालक जो अपना नाम तक नहीं बता पाते हैं का परिवार में सुरक्षित पुनर्वास में सफलता पाई है। प्रमुख रूप से बाल गृह के परिवीक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार, परामर्शदाता मोहम्मद इम्तियाज आलम लेखपाल राजकुमार भारती के संयुक्त प्रयास से माता-पिता से बिछड़े बालकों को उनके परिवार में पुनर्वासित कर परिवार में खुशियां बांटी जा रही है। उक्त कार्य में बाल कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्ष कविता कुमारी एवं सदस्य दिग्विजय कुमार तथा ओमप्रकाश चंद्र का योगदान सराहनीय है। बाल गृह के अधीक्षक का कहना है कि गृह में आवासित अन्य बालक जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ हैं का परिवार में सुरक्षित पुनर्वास का प्रयास जारी है और आशा है कि आगे भी अपने परिवार से बिछड़े नौनिहालों को मां का आंचल एवं पिता की छत्रछाया दिलाने में सफलता मिलती रहेगी।
40