बलिया : गुलाब देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,बलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत “एक दिवसीय शिविर” का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जमुआ ग्राम में बऊरहवा बाबा मंदिर परिसर एवं ग्राम सड़क व गलियारे की साफ-सफाई की गई, तथा ग्राम वासियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति स्वयं सेविकाओं द्वारा जागरूक किया गया, इसी के साथ भृगु मंदिर के परिसर की साफ सफाई के पश्चात पूजा अर्चना की गई ,कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया एवं इसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ,समस्त कार्यक्रम -कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा एवं सह कार्यक्रम अधिकारी रूबी चौधरी द्वारा आयोजित किया गया | कार्यक्रम में रानी, बुशरा ,प्रिया, सृष्टि, साक्षी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |
