बिहार में पति पत्नी के विवाद में गुस्साए पति ने अपनी 2 साल की बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर उसने जेसीबी मंगवा कर उसने शव को दफना भी दिया। हालांकि इस दौरान घर से बाहर निकली उसकी मां ने गांव में शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बी एलौथ गांव का है। ग्रामीणों का कहना है कि पति पत्नी के विवाद के बाद गुस्साए पति ने अपनी 2 साल की बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी। यहां तक की जेसीबी मंगवा कर उसने शव को दफना भी दिया। हालांकि इसी दौरान घर से बाहर निकली उसकी मां ने गांव में शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दफनाए गए शव को खोदकर जमीन से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश बीएलौथ गांव में मुकेश एक कोचिंग में पढ़ाता था। इसी दौरान उसी कोचिंग में पढ़ाने वाली मनीषा के साथ उसकी आंखें चार हो गई। फिर दोनों ने अंतरजातीय विवाह कर लिया। दोनों की शादी के 5 साल गुजर गए लेकिन इस बीच अब दोनों में तकरार होने लगा था। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूर्व भी मुकेश ने अपनी पत्नी मनीषा का गर्भपात करा दिया था।
परिजनों का कहना ही कि मुकेश ने मनीषा से प्रेम विवाह किया था इस वजह से वह अपनी पत्नी पर हमेशा शक किया करता था। शनिवार को भी मनीषा और मुकेश के बीच इसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद मुकेश ने अपनी बच्ची का गला घोंट डाला। मामला खुले नहीं इसके लिए उसने भाड़े पर जेसीबी मंगवा कर बच्ची को करीब 18 फीट नीचे गड्ढे में दफन कर दिया।
परिजनों का कहना है कि घर में काफी देर तक बच्ची को न देखकर वह इधर उधर खोजने लगी लेकिन बच्ची का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। फिर मनीषा करीब दो किलोमीटर दूर अपने मायके पहुंच गई जहां अपने परिवार के लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद पुलिस ने जब आसपास पूछताछ किया तब ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश जेसीबी लाया था लेकिन जेसीबी किस वजह से लाया था यह पता नहीं। ग्रामीणों के ऐसा कहने पर पुलिस ने मुकेश के परिजनों से पूछताछ किया तो लोगों ने कहा कि बच्ची बीमारी के कारण मरी है जिस कारण उसे दफना दिया गया है लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद रविवार को शव खोद कर बाहर निकाला गया।
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे का कहना है कि मनीषा ने अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के बाद शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला गया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है ताकि यह स्पष्ट हो सके की मौत का कारण क्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।वहीं पुलिस ने बेटी की गला घोटकर हत्या मामले में आरोपी पिता मुकेश और बच्ची के दादा धनिक लाल साह को गिरफ्तार कर लिया है।
34