बांका में शादी समारोह में मुर्गा-चावल का भोज करने वाले 250 लोग बीमार हो गए। ये सभी उल्टी, सिर दर्द से परेशान थे। जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण गांव में ही कैंप लगाकर प्रशासन की मौजूदगी में सभी का इलाज किया जा रहा है। बीमार होने वालों में 50 बच्चे, 50 पुरुष और 150 महिलाएं हैं। मौके पर एसडीपीओ, बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। मामला कटोरिया प्रखंड सूर्या थाना क्षेत्र के छिड़ा गांव का है।
भोज शुक्रवार की रात को हुआ था। शनिवार को कुछ लोग बीमार हुए और रविवार को काफी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने के बाद स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। मुर्गा-चावल का भोज करने के कुछ देर बाद ही सभी को उल्टी और चक्कर आने लगा था। ग्रामीणों ने कहा कि शादी समारोह में मुर्गा-चावल का भोज खाने के बाद अचानक सभी की स्थिति बिगड़ने लगी। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने पहल की और गांव में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सभी का इलाज शुरू करवाया। एसडीपीओ बिहारी ने कहा कि भोज खाने के बाद सभी बीमार पड़ गए थे, सभी का इलाज गांव में ही स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है, अभी स्थिति सामान्य है। डॉक्टर मनीष कुमार ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग के कारण सभी बीमार हुए हैं।
34