गया ।युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव ने आज गया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 17 साल बनाम 17 महीने का विकास कार्य पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 महीने में लाखों शिक्षकों की नौकरी दिया गया खिलाड़ियों को नौकरी दिया गया, नियोजित शिक्षकों का राज्य कर्मी की दर्जा देने का फैसला लिया गया, जातीय जनगणना करवाकर आरक्षण की सीमा को 75% किया गया एवं कमजोर लोगों की पहचान कर दो ₹2 लाख रोजगार के लिए देने का काम शुरू किया गया। यह कार्य पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कम समय में करके दिखाया है।
राजेश यादव ने बताया कि 28 फरवरी को युवा राष्ट्रीय जनता दल के पंचायत अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष जिला सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में गया जिला से पटना बापू सभागार में होने वाले सम्मेलन में शिरकत करेंगे इसकी समीक्षा के लिए आज गया में बैठक की गई है।पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद विश्वनाथ यादव ने कहा कि गया जिला से 1200 कार्यकर्ता पटना के बापू सरकार में शामिल होंगे।
पार्टी के प्रदेश महासचिव युवा राष्ट्रीय जनता दल के जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि पूरी ताकत के साथ हम सभी तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाने के लिए बापू सभागार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस मौके पर गया के युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव का भव्य स्वागत किया है।जिला प्रधान महासचिव पवन वर्मा, दिव्यांश यादव, बजरंगी भाईजान, मोहम्मद सुहैल, प्रवीण पासवान, दिलीप यादव,चन्दन कुशवाहा, मुकेश कुमार चंद्रवंशी, रवीन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
29