झारखंड की 7 ट्रेनें रद्द, रांची राजधानी, गरीब रथ समेत कई का रूट बदला 

2 Min Read
रांची : ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा तीसरे लाइन का कार्य तेजी से किए जाने को लेकर कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. 11 से 23 फरवरी तक कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी. साथ ही कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. बता दें कि अंकोरा से सोननगर तक रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इस कारण 11 से 23 फरवरी तक कई ट्रेन रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेन के रूट को डायवर्ट किया गया है. ऐसे में सफल से पहले यह लिस्ट जरूर देख लें.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
03311/03312 बरवाडीह डेहरी आन सोन पैसेंजर 15 से 23 फरवरी तक रद्द.
03341/03342 बरकाकाना डेहरी आन सोन पैसेंजर 11 से 23 फरवरी तक रद्द.
03359/03360 बरकाकाना वाराणसी मेमू एक्सप्रेस 15 से 23 फरवरी तक रद्द.
03363/03364 डेहरी आन सोन पैसेंजर 15 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
13349/13350 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 15 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
18635/18636 सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी.
18611/18612 रांची-बनारस एक्सप्रेस 15 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का  बदला गया है रूट
13347/13348 पलामू एक्सप्रेस 14 से 23 फरवरी तक अपने निर्धारित रूट के बजाए मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग होते हुए जाएगी.
18311/18312 बनारस एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक अपने निर्धारित रूट के बजाए गया, हजारीबाग, बरकाकाना होते हुए जाएगी.
12877/12878 रांची-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस इस दौरान गढ़वा रोड से चोपन, चुनार होते हुए जाएगी.
20407/20408 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक चुनार, चोपन से गढ़वा रोड होते हुए जाएगी.
48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *