अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला कांग्रेस कमिटी मे हुये सांगठनिक बदलाव के बाद दल के कार्यकर्ताओं मे नई शक्ति भरने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नए अध्यक्ष गपू राय एवं पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला नए जोशो खरोश के साथ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार सड़क पर उतर रहे हैं। उसी कड़ी में राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत महिला पहलवानों के समर्थन में नगर के एल एनडी कॉलेज से संध्या 6:00 बजे पैदल मार्च निकाला गया। जुलूस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गप्पू राय ,पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला प्रोफेसर विजय शंकर पांडे ने किया । जुलूस में शामिल सभी लोग सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं में नया उत्साह था। भाजपा के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की जा रही थी। जब मार्च नगर के गांधी चौक पहुंचा तो कुछ देर के लिए वहां जाम की स्थिति हो गई काफी लोग जुलूस को देखने उमड़ पड़े । वहां से जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए ज्ञान बाबू चौक पहुंचा जहां से जानपुल चौक होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल पहूंच कर गांधी की मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य पुराने नए नेताओं ने संबोधित भी किया। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश को जोड़ने का कार्य हुआ था सभी जाति धर्म और वर्ग के लोगों को एकता के सूत्र में बांध करके कांग्रेस पार्टी ने देश का विकास किया था लेकिन आज भाजपा की सरकार देश मे नफरत फैलाने का कार्य कर रही है। महिला पहलवानो के मामले में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा इसमें बुरी तरह से फंस चुकी है और महिला पहलवानों की अनदेखी की जा रही है। पूर्व की हमारी सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने खेलों को प्रोत्साहित किया था खासकर महिला खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ाया था ।वर्तमान सरकार खिलाड़ियो का शोषण कर रही है साथ साथ अपमानित करने का भी कार्य कर रही है।
30