गया।गया जिला के आइबीएफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मेडीवर्स के डा तेजस्वी नंदन को नेशनल ईसार 2022-24 के एनुअल कोनफ्रेस भुवनेश्वर में ईसार युथ आइकन एवार्ड से सम्मानित किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष डा नंदीता पलासटेकर द्वारा दिया गया है जिससे मगध वासियों के लिए एक गर्व की बात है।इस मौके पर सेक्रेटरी ईसार डा सुजाता कर और सभी वरिष्ठ चिकित्सक उपिस्थति में दिया गया है जिससे गया वासियों को डा तेजस्वी नंदन पर गर्व होता है।सभी गया वासियों के सहयोग और लगाव के कारण यह हासिल हुआ है आपलोग का विश्वास ही हमे आगे बढने की प्रेणा देता है यह कहना है डा तेजस्वी नंदन की।साथ में चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ मंजूल विजय भी उपिस्थत थे।
