बिहार में प्रेमी के साथ फरार हुई लड़कियों ने विडियों जारी कर अपने ही परिजन पर केस करने की दे दी धमकी

2 Min Read

जरा सोचिए उस माता पिता को कैसा लगता होगा जब उन्हे पता चलता होगा कि उनकी बेटी किसी के साथ भाग गई है। जब वे सड़क पर निकलते होगो तो किसी से नजर नही मिला पाते होगें। लोगो की नजरो से बच कर वह निकलने की कोशिश करते होगे। क्योकि हर निगाह उनसे बिना कुछ बोले ही सवाल करती होगी कि आपने अपनी बेटी को कैसा परवरीश दिया कि चंद दिनो का प्यार आपके वर्षाे के प्यार पर भारी पर गया।

ताजा मामला बिहार के बेतिया जिले से सामने आया है जंहा जिले के दो अलग अलग जगहों से दो लड़कियां घर से भाग कर अपने अपने प्रेमी से शादी कर ली हैं शादी करने के बाद दोनों ने सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल किया हैं

आपको बता दे कि पहला मामला जिले के गौनाहा के अमोलवा का हैं जंहा सिमरन नाम की लड़की ने भाग कर शादी की हैं जिसके बाद उसने विडियों जारी कर घर वालों से परेशान नहीं करने की अपील की हैं और नहीं मानने पर केश करने की धमकी दी हैं वीडियो में उसने बताया हैं की वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी अभिषेक के साथ शादी की हैं
वंही दूसरा मामला शनिचरी थाना अंतर्गत ओझा बरवा गांव की हैं जंहा संध्या कुमारी नाम की लड़की ने वीडियो वायरल किया हैं की हमलोग अपनी मर्जी से भागकर शादी किये हैं घरवाले परेशान नहीं करें। वही विडियो वायरल हाने के बाद दोनों मामलों में पुलिस जाँच में जुट गई हैं

अब आप ही बताइए कि ऐसे बेटियों को क्या कहेंगे जो अपने ही माता पिता को शर्मिंदा कर प्रेमी के साथ फरार हो जाती है।

60
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *