बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां हैवानियत की सारी हदों को पार करते हुए 6 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ एक शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक बच्ची को बहला फुसलाकर उठा ले गया और उसने बच्ची के साथ गलत काम किया.
घटना को लेकर बच्ची की माँ ने बताया कि वह घर से बाहर गई हुई थी तभी परोस में रहने वाले शिक्षक ने उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वही जब वह घर वापस लौटी तो बाहर खेल रहे बच्चों ने बताया कि बच्ची को बगल मे रहने वाले शिक्षक अपने साथ ले गए है। जिसके बाद बच्ची की माँ आरोपी शिक्षक के घर पहुची और दरवाजे को खटखटाने लगी लेकिन शिक्षक ने दरवाजा नही खोला।
जिसके बाद बच्ची की माँ ने पुलिस को बुलाने की बात कही तब जा कर आरोपी शिक्षक ने घर का दरवाजा खोला। वही दरवाजा खोलते ही बच्ची खुन से लथपथ हालत में घर से बाहर निकली। उसके बाद परिजन थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. वही अब पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
आरोपी मेहसी प्रखंड के एक मिडिल स्कूल का शिक्षक बताया जा रहा है. वही घटना के बाद से आरोपी शिक्षक फरार है.
वही इस घटना को लेकर. थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ढ़ाका भेजा, जहां से उसे मोतिहारी रेफर किया गया है.
वही घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने समय पर घटना की जानकारी नहीं दी गई इसलिए आरोपी फरार हो गया. लेकिन उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
