गया ।जदयू कार्यालय गया में बिहार लेलिन दवे पिछड़ों की आवाज शहिद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगदेव प्रसाद के विचारधारा से काफी प्रभावित हैं, और उनके सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। जगदेव बाबू का सपना था की दवे पिछड़ों को मुख्य धारा में शामिल करके उनको अधिकार दिया जाय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज और नगर निकाय एवं सरकारी नौकरी में आरक्षण देकर बिहार में दवे पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव कुंडल वर्मा, अरुण राव, कार्यालय प्रभारी आसिफ जफर, पुष्पेंदु पुष्प, मितंबरा लोहड़े, जितेंद्र पंडित,अरविंद प्रियदर्शी, कैलाश पासवान, शहजाद शाह,बृजराज पांडे, विनोद यादव, प्रभात रावत,दीपक नटराजन, अजीत शर्मा एवं पार्टी के कई साथी उपस्थित थे।
29