- पेशेंट प्लेटफार्म के पहले बैठक के दिन वार्ड पार्षद का उपहार
- दीवारों में 10 फरवरी से फाइलेरिया बचाव की दवा खाने की अपील
वैशाली। हाजीपुर शहरी क्षेत्र के लोदीपुर की दीवारें फाइलेरिया रोग से बचाव को प्रेरित करती दिख रही हैं। उसमें फाइलेरिया के कारण होने वाली विकलांगता और सर्वजन दवा सेवन अभियान के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। इस जागरूकता का श्रेय फ्रीडम इंडिया पेशेंट प्लेटफार्म को जाता है। वहीं इस सामाजिक कार्य में सदर प्रखंड वार्ड नंबर 35 की वार्ड पार्षद सुधा देवी अग्रणी बन कर दीवार लेखन का कार्य करवा रही हैं। लेखन में 10 फरवरी से शुरु होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत खिलाई जाने वाली दवा खाने के लिए लोगों से अपील कर रही हैं। इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर स्लोगन लेखन कर फाइलेरिया पर आम जन को जागरूक किया जा रहा है।
पेशेंट प्लेटफार्म की हुई बैठक:
लोदीपुर में फाइलेरिया के पेशेंट प्लेटफार्म फ्रीडम इंडिया की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान फाइलेरिया पेशेंट के मेंबर वासुकी देव दुबे सहित अन्य लोगों ने सर्वजन दवा सेवन के दौरान जागरूकता फैलाने के लिए राय विमर्श किया। वहीं एमएमडीपी से रोग प्रबंधन व व्यायाम से हो रहे फायदों के बारे में बताया। मौके पर पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य सहित वीरेन्द्र राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
42