जहानाबाद में बीच सड़क पर चोरी के 2 आरोपियों पर भीड़ टूट पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जीप में बैठा। भीड़ दोनों को जीप से खींचकर फिर पीटने लगी। बचाने आए पुलिस जवानों को धक्का दे दिया। पुलिस के सामने भीड़ 10 मिनट तक दोनों को पीटती रही। पुलिस किसी तरह से दोनों को बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना निजामुद्दीन पर मोहल्ले की है। मंगलवार की रात मोहल्ले के शैलेंद्र कुमार के टेंपो से बैटरी चोरों ने चोरी कर ली थी। वहीं, विवेक कुमार के घर से समरसेबल मोटर चोरों ने चुरा लिया। आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को लोगों ने देखा तो दो लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। बुधवार को सीसीटीवी कैमरे में जिन चोरों का चेहरा नजर आ रहा था, उन्हीं चेहरों से मिलते-जुलते लोग बाइक से मोहल्ले से निकल रहे थे। लोगों की नजर उन पर पड़ गई।
लोगों ने उसे पकड़ लिया। बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटने लगे। घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। किसी तरह लोगों से दोनों को छुड़ाया है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों निजामुद्दीन पर मोहल्ले के वीरू कुमार और आकाश हैं। लोगों ने उसे पकड़ लिया। बीच सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटने लगे। घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची। किसी तरह लोगों से दोनों को छुड़ाया है।
दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों निजामुद्दीन पर मोहल्ले के वीरू कुमार और आकाश हैं।
40