चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने मनाया वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह :  राजीव विजडम 

2 Min Read
मोतिहारी। चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायों की प्रतिनिधि संस्था के द्वारा वार्षिक पदस्थापन सह सम्मान समारोह का आयोजन बीके गार्डन के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही चेंबर सत्र 23 के गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। वही बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही सत्र 24 के नवनिर्वाचित पदाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। वही नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया। वही पूर्व अध्यक्ष विशाल कुमार ने अपने संबोधन में कहां की सत्र 23 में सहयोग के लिए और सत्र को सफल बनाने के लिए मैं अपने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को आभार प्रकट करता हूं। आप सब ने चेंबर द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इसके लिए मैं सदा आपका भारी रहूंगा। इस रजत जयंती वर्ष में चेंबर द्वारा काफी उल्लेखनीय कार्य किए गए। जिसमें बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ एवं मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा संयुक्त रूप से एमओयू और हस्ताक्षर एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। वही राजीव विजडम अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स में अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष 24 के लिए आप सभी ने मुझे अध्यक्ष का दायित्व निभाने के लिए चुना है और एक सशक्त कार्यकारिणी का गठन करके दिया है जिसमें कुशल अनुभव एवं युवा व्यवसाय हैं। साथ ही कहा की मैं अपने कार्यकारिणी की तरफ से धन्यवाद देता हूं।धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष अरविंद सराफ, महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव, सह सचिवआलोक कुमार का कार्यकारिणी सदस्य, अंकुर जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य सत्यव्रत जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक केडिया, कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत कुमार, वीरेंद्र जालान, सुधीर कुमार अग्रवाल, अनुपम जायसवाल ,संजय जयसवाल, रवि कृष्ण लोहिया, शेखर श्रीवास्तव, अंगद सिंह,  तारकेश्वर नाथ केडिया,  अभिमन्यु कुमार,  श्याम कुमार , अभिषेक लोहिया , मनीष कुमार, सुधीर अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार,खुर्शीद अजीज सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
28
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *