मोतिहारी के सात लब्धप्रतिष्ठ होंगे सम्मानित
मोतिहारी। बिहार महोत्सव समिति नयी दिल्ली के सरिता विहार में 20 जनवरी को 21 बिहारियों को सम्मानित करेगी। सम्मानित किये जाने वालों में मोतिहारी की धरती से जुड़े सात लब्धप्रतिष्ठ बिहारी शामिल हैं।
दिल्ली में बिहार महोत्सव के प्रणेता एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के इज़ेडसीसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सदस्य प्रसाद रत्नेश्वर ने बताया कि दिल्ली स्थित बिहार महोत्सव समिति अपने प्रथम आयोजन-2003 के सहयोगियों को
सम्मानित करने जा रही है। सम्मानित होने वाली कामयाब हस्तियों ने राजधानी दिल्ली सहित देश-दुनिया में बिहार का परचम लहराया है। उनकी बिहार महोत्सव को सफल बनाने में भी अप्रतिम भूमिका रही है। इन परोपकारी विभूतियों में नाम वर्ण क्रमानुसार आमोद कंठ, अजीत द्विवेदी,भगवान लाल, ब्रजेश सिंह, मयंकेश्वर सिंह, महाबल मिश्रा, डॉ. एम.एन.आलम, निशिकांत ठाकुर, नासिर राजा खान, श्रीमती नुजहत हसन, ओम वर्मा, ओम प्रकाश भारती, आर.के.सिन्हा, राकेश कुमार वर्मा, आर.के. गुप्ता, राधेश्याम सिंह, सुहैल खान, सुधाकर शरण, सुनील कुमार, ताज हसन एवं तनवीर हसन हैं।
श्री रत्नेश्वर ने बताया कि बिहार महोत्सव में प्रथम आयोजन के 21 पूरे होने पर दिल्ली में फिर बिहार महोत्सव की धूम होगी। बैठकों का सिलसिला जारी है। अगली बैठक 20 जनवरी को सरिता विहार के जी ब्लॉक कम्यूनिटी सेंटर में होगी। नयी समिति में मोहन कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, रोहित कुमार गिरि, राममनोहर भूषण को सम्मिलित कर दिल्ली में बिहारियों को एकजुट करने एवं बिहार महोत्सव को नियमित करने का दायित्व सौंपा गया है। राकेश कुमार वर्मा को स्थानीय जन-सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है। उनका मोबाइल नंबर 8743865042 जारी कर दिया गया है।
45