जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक

6 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में  सुनील कुमार, मंत्री, मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग- सह -प्रभारी मंत्री, पूर्वी चंपारण की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में मुख्य रूप से जिले भर में चलाई जा रही सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के उपलब्धियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई ।ग्रामीण विकास अभिकरण मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का आधार सिडिंग में 95.06% उपलब्धि/मानव दिवस सृजन में 106 %  उपलब्धि/समय पर भुगतान  97 . 90% /महिला कार्य दिवस 54.92%/ सतत् जीवकोपार्जन योजना 84.79 %/आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पीएम आवास योजना 99.16% /पीएम आवास प्लस 98.32%, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 49.85% ,मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना 41.85%
लोहिया स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई 393 के विरुद्ध 158 पूर्ण, तरल अपशिष्ट प्रबंधन 5353 के विरुद्ध 5021 पूर्ण, शौचालय निर्माण 91.63%, सामुदायिक स्वच्छता परिसर लक्ष्य 408 के विरुद्ध 404 पूर्ण, कंपोस्ट उत्पादन 1360 किलोग्राम,प्लास्टिक संग्रहण 29815 किलोग्राम ।जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत कुल सार्वजनिक संरचनाओं की संख्या 2485, कुल अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संरचनाओं की संख्या 384, सार्वजनिक कुआं 767 अतिक्रमित के विरुद्ध 749 अतिक्रमण मुक्त किया गया । सार्वजनिक कुआं, चापाकल, नलकूप के किनारे सोख्ता, रिचार्ज, अन्य जल  संचयन संरचना का निर्माण किया गया है।
पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण ,वैकल्पिक फसलों ,टपकन सिंचाई ,जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। सौर ऊर्जा योजना अंतर्गत 127 लक्ष्य के विरुद्ध 110 पूर्ण ।जीविका दीदी जीवकोपार्जन अंतर्गत अनेक  गतिविधियां चलाई जा रही है ।पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल 99.96 % उपलब्धि । पंचायत सरकार भवन 72 पूर्ण 50 कार्य प्रगति पर ।कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2023- 24 में संचालित विभिन्न योजनाओं मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना/ राज्य योजना/ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा( कृषोन्नति योजना) में प्राप्त बीज एवं वितरण शत प्रतिशत ।
कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत निजी बोरवेल एवं समरसेबुल मोटर की स्वीकृति प्राप्त हुई है, किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है ।जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें ।समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग / सामाजिक सुरक्षा कोषांग/ बाल संरक्षण इकाई/ कल्याण विभाग/ आईसीडीएस /शिक्षा विभाग/ स्वास्थ्य विभाग/ आपूर्ति विभाग /भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग/ आपदा विभाग/ मद्य निषेध विभाग /परिवहन विभाग /उद्योग विभाग /पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग/ खनन विभाग /नगर विकास एवं आवास विभाग/ श्रम साधन विभाग /विद्युत विभाग /ग्रामीण कार्य विभाग आदि विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण / बांध मरम्मती/आपदा / नाला निर्माण/शिक्षा /स्वास्थ आदि विषयों से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई । जिसे जल्द ही  पूर्ण करने का  आश्वासन दिया गया ।माननीय विधान पार्षद सदस्य, मोहम्मद खालिद अनवर ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचना है ।डॉ शमीम अहमद ,माननीय विधि मंत्री, बिहार सरकार ने बताया कि जिलेभर में सरकार की योजनाओं को अंतिम पादान तक पहुंचाएं, उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी । उन्होंने कहा कि जाति गणना कराकर सरकार द्वारा आर्थिक स्थिति में सुधार , शिक्षा में वृद्धि ,स्वास्थ्य में सुधार  किया जा रहा है इसे अंतिम लोगों तक पहुंचाएं ।
उन्होंने कहा कि आपस में सामंजस्य स्थापित कर जनप्रतिनिधि आम जनता के समस्याओं को निःस्वार्थ भाव से पूर्ण करें । आपदा, श्रम विभाग का ज्यादा ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाएं ।कृषि कार्य के लिए पटवन हेतु बिजली की आपूर्ति निर्वाध रूप से सुनिश्चित करें ।माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन को जन-जन तक पहुंचाएं । गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करें ,जन की समस्याओं को शीघ्र पूर्ण करें , सड़क ,भवन आदि का ससमय कार्य पूर्ण करें, शिक्षा, स्वास्थ ,महिला सशक्तिकरण, समाज कल्याण ,जीविका ,मद्य निषेध कार्य को ससमय पूर्ण करें ।
 उन्होंने कहा कि स्वास्थ सेवा हेतु डॉक्टर ,एम्बुलेंस सभी स्वस्थ केन्द्रों पर पूर्ण क्रियाशील रखें । शिक्षा में सुधार लाएं ,शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति शीघ्र करें ,स्कूल भवनों की मरम्मती , डेस्क बेंच की व्यवस्था, शौचालय ,पेयजल आदि मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा कि भूमि सुधार अंतर्गत म्यूटेशन कार्य का निष्पादन शीघ्र करें ,सरकार के विकासात्मक कार्यों को जनता के बीच तक पहुंचाएं । जनप्रतिनिधि सकारात्मक प्रयास कर प्रशासन के साथ  सहयोग प्रदान करें । जिले में पर्यटन की बड़ी संभावना है, उसे बढ़ावा दें । केसरिया स्तूप बुद्धिज्म सर्किट से जोड़े ,इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रचार सुनिश्चित करें ।
46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *