बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद गोपालगंज पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड पर काम कर रही है. पुलिस ने एस ड्राइव चला जिले के अलग-अलग थाना इलाको से 95 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सबसे अधिक गिरफ्तारी. जिले के उचकागांव पुलिस के द्वारा की गई है. वही इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात में बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा एस ड्राइव चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. जो 6 दिनों तक चलाया जाएगा.वही आज की कार्रवाई में हत्या के मामले में चार. हत्या के प्रयास मामले में तीन. दुष्कर्म के मामले में एक. पुलिस पर हमला मामले में छव शराब में 24 सहित अलग-अलग मामलों में 95 गिरफ्तारी की गई है.साथ ही जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में एस ड्राइव चलाकर फरार अपराधियों व वारंटी के गिरफ्तारी में तेजी लाने । सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक 6 दिनों तक गिरफ्तार अपराधियों की सूची पुलिस कार्यालय को भेजेंने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही परफॉर्म अच्छा करने वाले पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
एसपी ने कहा कि सभी एसडीपीओ व सर्किल इंस्पेक्टर को भी क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वंय मैं भी रातभर जिले में भ्रमणशील रहेंगे। कभी और किसी भी समय थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में जाकर आम लोगों से पुलिस के कार्यों की जानकारी भी लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थानावार बड़े माफिया के साथ-साथ डिलीवरी ब्वॉय की भी सूची तैयार हो रही है। शराब से जुड़े केसों में एक भी आरोपी बचे नहीं। एसपी के निर्देश के बाद सभी थानेदार अपने-अपने इलाके के शराब तस्कर और डोर-टू-डोर दारू की डिलीवरी करने वाले लड़कों की सूची तैयार करने में जुट गए हैं। वहीं, इस बार पुलिस जिला के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर विशेष निगरानी रखेगी। इसको लेकर तैयारी भी चल रही है। एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे जो भी चेक पोस्ट है, वहां जांच का दयारा बढ़ा दिया गया है। साथ ही एस ड्राइव के दौरान कोताही बरतने वाले पदाधिकारी को भी बक्सा नहीं जाएगा.
गोपालगंज पुलिस ने एस ड्राइव चला 95 को दबोचा
Leave a review