बिहार में भाई ने बहन और बहनोई को मारी गोली, वजह जान कर आप हो जाऐंगे हैरान

2 Min Read

मामला बिहार के बेतिया जिले का है जहां बेतिया जिले के कुमारबाग ओपी क्षेत्र में एक युवक ने अपने बहन और बहनोई को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जीएसीएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल की पहचान सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के सबेया चरगहां गांव के दीपू महतो और उसकी पत्नी नंदनी देवी के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के सबेया कला गांव के अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि युवक अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था। दो माह पहले ही दोनो ने शादी की थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

घटना को लेकर दीपू के बुआ के बेटे चेतन कुमार ने बताया कि दीपू की छठ बाद शादी हुई थी। शादी दोनों परिवार की सहमति से हुई थी। गोली मारने के पीछे क्या विवाद हो सकता है। यह मुझे पता नहीं है। दोनों को दो-दो गोली लगी है।

वही बहनोई दीपू के गर्दन और कंधे में गोली लगी है, जबकि उसकी पत्नी के सीने में दो गोली लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि दीपू, नंदनी और अभिनंदन तीनों मंगलवार दोपहर एक ही बाइक से कुमारबाग स्थित स्टेट बैंक गए थे, जहां नंदनी का आधार कार्ड सुधरवाना था। आधार कार्ड में सुधार हो जाने के बाद तीनों लौट रहे थे। इसी दौरान सबसे पीछे बैठे अभिनंदन ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

46
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *