अशोक वर्मा
मोतिहारी : मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत केसरिया बौद्ध स्तूप के मार्गीय सुविधा केंद्र -सह -कैफेटेरिया हाऊस का फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया । इस योजना की लागत राशि 5.45 करोड़ रूपए है। उद्घाटन के पश्चात माननीय मुख्यमंत्री ने नवनर्मित कैफेटेरिया भवन का मुआयना किया। मुआयना के क्रम में उन्होंने ने कहा कि बहुत अच्छे ढंग से कैफेटेरिया भवन बन गया है। इसके बन जाने से यहां आने वाले पर्यटकों को ठहरने में सुविधा होगी ।
पर्यटक सुविधा केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर केसरिया स्तूप के प्रागंण में पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसकी लागत राशि 18.77 करोड़ रूपए है।
साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने केसरिया स्तूप के परिसर में कराये जानेवाले विकास कार्यों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर महाबोधि मंदिर बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने मंत्र उच्चारण किया ।
माननीय मुख्यमंत्री ने केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केसरिया बौद्ध स्तूप परिसर का विकास कार्य इस ढंग से करायें कि यहां आनेवाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य सड़क से केसरिया बौद्ध स्तूप तक आवागमन हेतु बेहतर पथ का निर्माण कराएं। यहां आनेवाले लोग केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ सहूलियत पूर्वक घूम सकें, इसके लिए भी सुगम रास्ते का निर्माण कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चत करें। यहां काफी संख्या में पर्यटकों का आना स्वाभाविक है । केसरिया बौद्ध स्तूप के चारों तरफ प्रर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करायें ताकि रात के समय भी लोग इसे ठीक ढंग से देख सकें। इसके लिए स्तूप के चारों तरफ हाई मास्क लाइट लगवाएं, जिससे स्तूप के साथ-साथ पूरा प्रागंण रात में जगमग रहे।
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने केसरिया बौद्ध स्तूप को सुरक्षित रखने एवं इसके विकास के लिए अनेक काम कराये हैं। इस दौरान उन्होंने केसरिया बौद्ध स्तूप का परिक्रमा कर नमन किया ।
40