- प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
- आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राचीन परंपरा है जीवंत
मझौलिया। सेनुवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 16 नया टोला में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी एवं समाजसेवी मंटू कुशवाहा ने फीता काटकर किया।अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्राचीन परंपराएं जीवंत है।कुश्ती में दो पहलवान आपस में ताकत बुद्धि का इस्तेमाल कर कुश्ती के दांव पेंच से एक दूसरे को पटखनी देते हैं।समाजसेवी मंटू कुशवाहा एवं पैक्स अध्यक्ष अंशु कुमार सिंह ने पहलवानों और आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में जोश और साहस पैदा करता है।
इस दंगल प्रतियोगिता में भोला यादव आत्मा पहलवान बाबा सुमंत दास दया पहलवान अशोक पहलवान असलम लखन देव रामू जोगिंदर थापा पहलवान भूषण पहलवान आदि बिहार और उत्तर प्रदेश के पहलवान अखाड़े में कुश्ती के दाव पेच को दिखाया। भूषण पहलवान थापा पहलवान अशोक पहलवान आदि ने अपने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पछाड़कर सबका दिल जीता।
दंगल प्रतियोगिता के आयोजन में शंभू सहनी अध्यक्ष मुकेश सहनी साहब सहनी भाग्य नारायण निषाद राजदेव दास मनोज सहनी समाजसेवी मंटु कुशवाहा आदि शामिल है। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रभारी थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह दरोगा राजीव रंजन कुमार राजीव कुमार दलबल के साथ दंगल मेला में शांति व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
55