- प्रत्येक पांच हजार वर्ष पर परमात्मा भारत की भूमि पर अवतरित होकर पतित दुनिया को पावन बनाते हैं –बी के निर्मला
अशोक वर्मा
बैरगनिया में कई दशकों से संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यालय एस एस बी कैंप, कस्टम , थाना एवं रेलवे स्टेशन जाकर सभी को रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की गई।
सेवा केंद्र प्रभारी बी के निर्मल बहन ने सभी के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लिये सुरक्षित , समृद्ध एवं स्वस्थ्य रहने की कामना की। सेवा केंद्र प्रभारी ने ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा 15 दिनों तक चलाये जाने वाले रक्षाबंधन महोत्सव के बारे में विस्तार से बताया तथा इसके आध्यात्मिक रहस्य पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारी गणों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया जब पूरी तरह पतित हो जाती है तो पतित दुनिया में परमात्मा का अवतरण होता है और सभी को पवित्रता का रक्षा सूत्र बांधकर पतित से पवन बनाते हैं ।यह कार्य प्रत्येक 5 हजार वर्ष पर होता है । पुरुषोत्तम संगम युग पर परमात्मा द्वारा किए गए इस महान कार्य का ही यादगार द्वापर से रक्षाबंधन शुरू होता है। उन्होंने मीठा खिलाने के रहस्य पर बताया कि मीठा बनने की कामना की जाती है। बहन जी ने यह भी कहा कि यह सिर्फ बहनों की रक्षा के लिए नहीं है बल्कि भाइ और बहन दोनो की रक्षा का यह त्यौहार है। पुराने जमाने में राजा महाराजा जब युद्ध पर जाते थे तो रानियां उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सुरक्षित वापस आने की कामना करती थी ।रक्षा सूत्र भाई-बहन दोनों के लिए है सभी का जीवन सुखमय , समृद्ध एवं पावन हो ऐसी कामना की जाती है । ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा वर्ष के अंदर मनाये जाने वाले जितने भी उत्सव महोत्सव हैं उसमें रक्षाबंधन का विशेष स्थान आता है। रक्षा सूत्र बांधने के अभियान में थे बीके शोभा माता, बीके कमल भाई ,बीके मोहन भाई ,बीके रामचंद्र भाई आदि। सेवा केंद्र पर भी बहुत से अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पहुंचकर बहन जी से रक्षा सूत्र बंधवाया जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष बृजमोहन भाई, पार्षद प्रमोद महतो एवं अन्य थे।बहनो ने विभिन्न सरकारी कार्यालय में कुल 50-60 लोगों को रक्षा सूत्र बांधा।
47