- कुष्ठ आश्रम के रोगियों, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष एवं कस्टम अधिकारियों को भी बांधी गई राखी।
भारत नेपाल सीमा रक्सौल बीके अशोक वर्मा/ एमके पांडे
रक्षाबंधन के महोत्सव के अवसर पर सेवा केंद्र पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया सेवा केंद्र प्रभारी बीके ज्ञानू बहन ने उपस्थित भाई बहनों को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब दुनिया पतित हो जाती है तब परमात्मा का “भारत के भूमि पर अवतरण होता है। यह कार्य प्रत्येक 5000 वर्षों के अंतराल पर होता है और परमात्मा आकर पतित दुनिया को पावन बनाते हैं। इसी महान कार्य का यादगार द्वापर युग से रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है ।उन्होंने रक्षा बंधन के यथार्थ अर्थ को समझाया। संचालिका ज्ञानू बहन ने सभी को इस पावन पर्व का महत्व समझाते हुए कहा कि राखी हमारे जीवन में पवित्रता का संचार करता है। ये हमारे अंदर के शुद्ध भावो को उजागर करता है। यह महापर्व सिखलाता है कि हमें सब के प्रति शुभ दृष्टि और शुभ सोच रखना है ,और जैसे भाई बहन का एक दूसरे के प्रति पवित्र निर्मल निश्चल प्यार होता है, ऐसे ही हमें सब के प्रति प्यार व सम्मान होना चाहिए। इसी से हमारा विश्व सुंदर बनेगा । संदेश के बाद सभी को राखी बांधी गई और बड़े ही हर्ष से ये पावन पर्व मनाया गया। इसी के साथ ब्रह्माकुमारी बहनों ने लिटिल फ्लॉवर लेप्रोसी हॉस्पिटल सुंदरपुर में पहुंच सभी रोगियों को राखी बांधी और खुशियों के पल बांटे। फिर बहनों ने वहां उपस्थित मरीजों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। उसके बाद कस्टम ऑफिस रक्सौल में सभी को रक्षा बंधन का संदेश को देते हुए राखी बांधी। वहीं रक्सौल थाना में पहुंच एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार एवं इंस्पेक्टर नीरज कुमार के कलाई में राखी बांधी। सेवा केंद्र पर रक्षाबंधन त्यौहार में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी भरत प्रसाद गुप्त, साईमन रैक्स रमेश गुप्ता एवं निलेश अग्रवाल समेत कई लोग थे। बहनों ने सभी भाइयों के कलाई पर राखी बांध उनका मुंह मीठा किया तथा सभी का जीवन सुखमय मंगलमय हो इसकी कामना की।
