बक्सर के अरियाव गांव में शनिवार को दुकानदार को गोली मारने का CCTV वीडियो सामने आया है। शुक्रवार की देर शाम युवक ने किराना दुकानदार पर गोली चलाई थी। समान ले रहे अन्य ग्राहक भाग खड़े हुए।
गोली दुकानदार के पेट को छूती हुई निकल गई। पीड़ित दुकानदार अभिजीत कुमार की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई। गोली मारने वाले युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।
घटना कृष्णब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरिआंव गांव की है। पुलिस ने उसी गांव के आरोपी महेश प्रताप सिंह को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पूर्व में छत्तीसगढ़ में भी एक हत्या केस का आरोपी रहा है।
छत्तीसगढ़ की जेल से बेल पर बाहर आया था। वह अपने गांव में रह रहा था। शुक्रवार की शाम अभिजीत कुमार की दुकान पर गया। दुकान पर पैसा गिरने की बात कहकर सीसीटीवी दिखने के लिए दुकानदार से कहने लगा कि दुकानदार द्वारा उस समय दिखाने से मना कर दिया गया। आरोपी युवक ने गोली चला दी। गोली के छूते ही दुकानदार जमीन पर गिर गया तो वहीं अन्य ग्राहक वहां से भाग गए।
बक्सर हेड क्वार्टर DSP असफाक आलम ने बताया कि गोली मारने वाला आरोपी महेश उर्फ करेला है। उसका पैसा गिरा हुआ था। वह उसे खोज रहा था। उसने पैसा सर्च करने के लिए दुकानदार से CCTV फुटेज दिखाने के लिए कहा। दुकानदार द्वारा आनाकानी की गई तो गोली चला दी। हालांकि घटना में दुकानदार बाल बाल बच गया। आरोपी युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है।
20