चोरों ने एक साथ तीन घरों पर किया हाथ साफ, आभूषण समेत पांच लाख की संपत्ति की गायब

2 Min Read

(सिवान) : थाना क्षेत्र के चैन छपरा गांव में सोमवार की रात चोरों ने तीन घरों से नकदी समेत करीब साढ़े पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात चैन छपरा निवासी सुदामा महतो के घर के परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद छत पर सो रहे थे, तभी चोर पीछे के दरवाजे के सहारे आंगन में आ गए।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने क्या बताया?

घटना की जानकारी स्वजन को मंगलवार की सुबह हुई। उन्होंने घर में सामान इधर-उधर बिखरा देखा तो हतप्रभ हो गए। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने में दी। समाचार प्रेषण तक पीड़ितों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

43
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *